बजरंग बली पीढ़ी निर्माण एवं भंडारा का आयोजन

😊 Please Share This News 😊
|
बजरंग बली पीढ़ी निर्माण एवं भंडारा का आयोजन
बलियापुर : बलियापुर नीचे टोला के आश्रम में आज बजरंग बली पीढ़ी निर्माण किया गया साथ ही भंडारा का आयोजन कर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। विदित है कि कुछ दिनों से एक हनुमान अपने दल से बिछड़ कर गांव में रहता था। ग्रामीण जो भी दे देता था वही खाकर रहता था, किसी को परेशान नहीं करता था। लोगों को उससे लगाव हो गया था। जिसका पिछले दिनों मृत्यु हो गया, जिसके बाद सभी ग्रामीण उसे विधि विधान से दफना कर वहां एक छोटा सा मंदिर का निर्माण किया और आज बालक भोजन का आयोजन किया। जिसमें सभी ग्रामवासियों के खिचड़ी ग्रहण किया। मौके पर प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि स्वपन कुमार महतो, पंसस दिवाकर महतो, गंभीर दास, ढेबू सहिस, मनोज महतो, गोपी सहिस, साधन सहिस, सहदेव रजवार, राजा सहिस, मनोज हाड़ी, छूटू सहिस, नामदेव, बीरु, राजकुमार, रमेश, नकुल आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
