विधायक ने पीसीसी सड़क एवं पक्की नाली का किया शिलान्यास ।*

😊 Please Share This News 😊
|
विधायक ने पीसीसी सड़क एवं पक्की नाली का किया शिलान्यास ।*
*गांव-गांव में बिछेगा पक्की सड़कों का जाल: प्रो. मरांडी*
===========================
*पाकुडिया:-* झामुमो विधायक *प्रो.स्टीफन मरांडी* ने वृहस्पतिवार को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुडिया प्रखंड में तकरीबन पचहत्तर लाख रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क एवं ढक्कन युक्त पक्की नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। प्रो.मरांडी ने कहा कि गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछेगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की वजह से विकास प्रभावित नहीं हो।
इससे पूर्व विधायक ने अनाबद्ध निधि के तहत पंचायत खजुरडंगाल ग्राम दुर्गापुर (मुडूटोला) में बनने वाली पीसीसी सड़क लागत 22.92 लाख पंचायत पाकुडिया (मस्जिद टोला) मे ढक्कन युक्त नाली निर्माण लागत 5.20 लाख पंचायत बसंतपुर पानी टंकी के सामने पीसीसी सड़क लागत 24.60 लाख और पंचायत बन्नोग्राम ग्राम धुलाडंगा में पीसीसी सड़क लागत 23.37 का शिलान्यास नारियल फोड़ एवं फिता काटकर किया। इन योजनाओं का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है सभी ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हेमंत सोरेन सरकार की प्राथमिकता में है। हर गाँव को सड़कों से जोड़ा जायेगा। गांव के हर खेत तक सिचाई के लिए पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रो.मरांडी ने कहा कि आने वाले दिनों में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में सिचाई के लिए स्थायी व्यवस्था बहाल होगी। आने वाले दिनों में धरातल पर विकास दिखेगा। बुनियादी समस्याओं का निदान होगा। सड़क,बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ेंगी।
इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को समस्याएं बताई। विधायक ने इनके जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिया। इससे पहले शिलान्यास स्थल पहुंचे विधायक का संबंधित इलाकों मे भव्य स्वागत पारंपारिक आदिवासी रितिरिवाज से किया गया।
मौके पर जिप अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम,, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा,जेई मनोज कुमार महतो,केन्द्रिय सदस्य देबीलाल हाँसदाक्,सचिव मईनुद्दीन अंसारी,प्रमुख कालीदास मरांडी,उपप्रमुख अर्चना देवी,खुरशेद आलम,देवीधन टुडू,अजीत मंडल,मुखिया सोयलेन हेम्ब्रम,मनेजार हेम्ब्रम,सुबाषनि मुर्मू,कुबराज मरांडी,मुसारफ हुसैन,नेजाम अंसारी,विश्वजीत दास,विनोद भगत,अख्तर आलम,अकबर अली,तोहिदुल शेख,प्रसेनजीत दास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
