ज़ैदपूर में पूरी शान और शौकत के साथ मनाया गया जश्ने मौलूद ए काबा*

😊 Please Share This News 😊
|
*ज़ैदपूर में पूरी शान और शौकत के साथ मनाया गया जश्ने मौलूद ए काबा*
*मेहजर अब्बास*
*डिस्ट्रिक्ट हेड बाराबंकी*
*जोशी न्यूज़*
ज़ैदपूर बाराबंकी कस्बे के अली अकबर कटरा मदरसा हनफिया जैदिया कंजुल इमान मैं ज़ेरे परस्ती शाह सैयद अहमद हुसैन मियां जाफरी सज्जादा नशीन खान खान कहे करीमिया नैमिया कंजुल इमाम एक अज़ीमुश्शान जश्ने मौलुद ए काबा वा फैज़ाने शेरे ख़ुदा हज़रत अली यून मुर्तुज़ा इब्ने अबी तालिब करम अल्लाह वज्हुल क्रीम की पेदायश के मौके पर मनाया गया | जिसका आगाज़ कलम ए पाक से अजीजुद्दीन ने किया और मुख्य रूप से पीरजादा हजरत सय्यद शाह हस्सान अहमद उर्फ अदनान मिया हसनी ( मोहतमीमे मदरसा ए हाज़ा ) व साइड फैजान वारसी साहब इलाहाबादी व हज़रत प्रोफेसर अता मोहम्मद साहब करीमी बलरामपुरी व हज़रत मौलाना सनाउल मुस्तुफा दरियाबादी की बेहतरीन तकरीरे हुई | सभी ने मोला अली अ. स. की ज़िंदगी और आपके फजाएल व कमालात व शुजाअत व सखावत पर रोशनी डाली । साथ ही ज़ैदपुर के मुकामी व बेहरूनी शायरों ने बारगाह मौला में नज़राने अकीदत पेश की । इस मुबारक दिन की बरकत से मदरसे के एक हाल की संगे बुनियाद मिया सैयद अहमद हुसैन जाफरी व सैयद हसन अहमद हाशमी के मुबारक हाथो से रखी गई ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
