विधायक पूर्णिमा सहित अन्य ने दी शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि

😊 Please Share This News 😊
|
विधायक पूर्णिमा सहित अन्य ने दी शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि
झरिया: 02 फरवरी, 2001 को झरिया अंतर्गत लोदना क्षेत्र के बागडिगी कोलियरी खान हादसे को याद कर आज भी लोगों के दिल दहल उठता है । इसी दिन बागडिगी खदान में पानी भर जाने के कारण 29 श्रमिकों ने जलसमाधि ले ली थी।
22 वीं बरसी के माैके पर आज गुरुवार को “बागडिगी शहीद स्तंभ” पर जाकर माननीय विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने शहीद खनिकों को श्रद्धांजलि दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
