मुख-बधिर युवती का विवाह समाज और पुलिस के सहयोग से प्रदीप सहीस के साथ संपन्न हुआ: सिन्दरी

😊 Please Share This News 😊
|
मुख-बधिर युवती का विवाह समाज और पुलिस के सहयोग से प्रदीप सहीस के साथ संपन्न हुआ: सिन्दरी : गौशाला ओपी क्षेत्र के नुतूनडीह की बस्ती की मुख-बधिर युवती का विवाह समाज और पुलिस के सहयोग से प्रदीप सहीस के साथ परवान चढ़ा। लड़की के मूकबधिर होने के कारण उससे प्रदीप विवाह नही करना चाह रहा था, पर समाज के लोग जब दवाब बनाया कि प्रेम करने से पहले सोचना चाहिए था। अंत में गौशाला ओपी प्रभारी के समझाने के बाद दोनों का विवाह चासनाला काली मंदिर में संभव हुआ। विवाह करवाने में थाना प्रभारी विकास कुमार महतो,जन जागृति महिला समिती, शांति समित और सहिस समाज के एकजुट प्रयास के कारण गूँगीबहरी बालिका का विवाह हो पाया। समिति अध्यक्ष बैजंती देवी, शांति समिति सदस्य सावित्री पांडे, चुमकी देवी विष्णु सहिस, मंसा सहिस, देवासीस सहिस ,चुननी सहिस, सुघन सहिस, कल्पना सहिस, हरि सहिस, बनवारी सहिस, सुरेश सहिस, सुभाष कर्मकार , आसपास गाँव के ग्रामीण, महिलाओ एवं दोनों के परिजन उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
