उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा

😊 Please Share This News 😊
|
उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा Basic Training of Plantation And Post Plantation प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव एवं मुखिया को Post Plantation के बारे में उपस्थित सभी को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया है। इसके तहत सभी लाभुकों के जमीन को चिन्हित करते हुए योजनाओं को कार्यान्वयन कराया जाना है । Post Plantation के तहत पूर्व में ही सभी चिन्हित जमीनों पर गढ्ढे का खुदाई आरंभ करने का निदेश दिया गया । साथ ही वर्षात में पौधे रोपन के पूर्व सभी चिन्हित जमीनों में सीपीटी एवं पौधे का घेरान पूर्ण कर लेने का भी निदेश दिया गया ।
आज के बैठक में सभी पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया, बीपीएम, जेएसएलपीएस, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) आदि उपस्थित थे।
दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
