झरिया के वरिष्ठ पत्रकार कैंसर पीड़ित गोविंद नाथ शर्मा के

😊 Please Share This News 😊
|
झरिया के वरिष्ठ पत्रकार कैंसर पीड़ित गोविंद नाथ शर्मा के चिकित्सा सहयोग हेतु हेल्प कैंपेनिंग चलाया गया । झरिया के लोगों से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर आर्थिक मदद करने की अपील की गई । इनका बैंक डिटेल इस प्रकर की
Account details:
Govind Nath Sharma.
A/C No. 10746145955
IFSC: SBIN 0001225
State Bank of India,
Jharia Bazar Branch.
ज्ञात हो की पत्रकार गोविंद नाथ शर्मा एक बेहद सज्जन, सुशील, विनम्र और व्यवहारकुशल इंसान हैं। लेखन-क्षमता के धनी श्री शर्मा इन दिनों कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं । उनका इलाज मुंबई के सिल्वर लाइन अस्पताल में चल रहा है। यह एक प्राइवेट अस्पताल है और यहाँ इलाज कराने का खर्च उठाने में गोविंदनाथ शर्मा सक्षम नहीं हैं। जागरूकता अभियान में कोयलांचल के लोगों से गोविंद नाथ शर्मा के स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना करने के लिए अपील की गई ।
कार्यक्रम में गोपाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, चंद्रप्रकाश चोखनी, डॉ मनोज सिंह, अब्दुल करीम अंसारी, अख़लाक़ अहमद, सनोज साव, रौनक केशरी,दीपक दत्ता, मनोज चौधरी, अनिल , रंजीत सिंह, राहुल , प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
