बी.आई.टी. सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित संस्था प्रयास

😊 Please Share This News 😊
|
बी.आई.टी. सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित संस्था प्रयास इंडिया में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह केंद्र संख्या 1 में आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि बी.आई.टी. सिंदरी के निदेशक डॉ डी.के.सिंह थे। निदेशक महोदय ने झंडोत्तोलन किया और बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। समारोह के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के बाद केंद्र संख्या 3 में वसंत पंचमी के अवसर पर माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। जिसमे सभी बच्चे और स्वयंसेवकों के साथ साथ संस्था से जुड़े सभी लोग उपस्थित थे। दोपहर में भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमे छात्र-छात्राओं के साथ साथ आस पास के सभी लोगों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। शाम को संध्या आरती के साथ दिन का समापन हुआ। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने और सुचारू रूप से चलाने में संस्था के सभी स्वयंसेवक पूरी निष्ठा और तत्परता से लगे हुए थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
