तेतुलमुंडी मे चल रहे आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टॉप हाई राईज नियमो को तक पर रख कर अनुमंडल पदाधिकारी का आदेश का भी उडे रहे है धजीया ।

😊 Please Share This News 😊
|
सिजुआ क्षेत्र सं0 5 मे चल रहे 22/12 तेतुलमुंडी मे चल रहे आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टॉप हाई राईज नियमो को तक पर रख कर अनुमंडल पदाधिकारी का आदेश का भी उडे रहे है धजीया ।
की बीसीसीएल एरिया 5 के तेतुलमुडी मौजा तेतुलमुडी व बाइस/ बारह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए प्रतिदिन हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है जबकि पुटकी अंचल के सीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर धनबाद एसडीओ के द्वारा विगत वर्ष 27 दिसंबर 2022 को बाइस/बारह गांव से सटे हिलटॉप आउटसोर्सिंग पेंच में अगले आदेश तक पूर्ण रूप से ब्लास्टिंग पर रोक लगा दी थी. उसके बावजूद भी हिलटॉप कंपनी और बीसीसीएल की मिलीभगत से प्रतिदिन हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है. जबकि तेतुलमुड़ी मौजा में लगातार गोफ व भू-धसान का सिलसिला जारी है.
जबकि बीसीसीएल व हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए प्रतिदिन हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है.ब्लास्टिंग के कारण 22/12 गांव के लोग डर के साए में जी रहे हैं आलम यह है अधिकांश घरों के लोग अपने घरो को छोड़कर सुरक्षित स्थान में किराए पर घर लेकर रहने को विवश हो गए है. बीसीसीएल वा हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को ना तो प्रशासन का भय है ना ही आम आदमी की जान से कोई सरोकार है. वही ब्लास्टिंग के कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.कि अधिकांश गरीब लोग 22/12 मे रह कर रोजी रटी कमा रहे है पर आउटसोर्सिंग कमपनी के महाप्रबंधक अपना दबंगता दिखाते हुए हैवी ब्लास्टिंग करके दहशत का महोत पैदा कर दिए है जिससे लोग भयभी है और मजबूर वहा के लोग घर छोडने के लिए मजबूर है कयोकी सभी के घरो मे दरारे आ गई है कभी भी दुरघटना हो सकता है ।
अत:- श्रीमान से सादर अनुरोध है की आप अपने स्तर से संज्ञान लेकर अवशयक कार्यवाई करने का कष्ट करेगे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
