माननीय मुख्य मंत्री जी झारखण्ड सरकार को अखिल भारतीय पिछडा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने

😊 Please Share This News 😊
|
माननीय मुख्य मंत्री जी झारखण्ड सरकार को अखिल भारतीय पिछडा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने शिकायत पत्र देते हुए कहा की लोयाबाद बाजार के समिप चला रहे PDS डिलर जितेन्द्र कुमार साव राशन लेने वाले गरीब मजदुर के साथ कर रहे मनमानी ।
की झारखण्ड सरकार द्वारा राशन वितरण करने वाले PDS डिलर जितेन्द्र कुमार साव अपना मनमानी चलाते हुए गरीब को नही देते है पुरा राशन और कार्डधारी जब राशन लेने जाते है तो उना हक का राशन काट के देते है और पुरा राशन नही देते है और सुत्र यह भी बताते है की जितेन्द्र कुमार साव सारे दुकानदारो से सेटिंग गेटिन कर रखा है और गरीबो मे देने वाला राशन वह अपना मुनाफा कमाने के लिए पैसे लेकर दुकानदारो को ब्लैक मे गेंहू चावल बेच देने है और कार्डधारी जब उनसे पुछते है की राशन क्यो काट रहे है पुरा राशन क्यो नही दे रहे हे तो अपना मनमानी चलाते हुए उन्हे बोलते है की राशन लेना है तो लो नही तो जाओ यहा है खुलेआम मनमानी कर रहे है । कि झारखण्ड सरकार से आने वाला राशन गरीबो तब नही पहुंचता है और गरीब आज भूखमरी के शिकार पर है और डिलर काला बजारी कर माला माल होते जा रहै है और अब गेंहू चावल मे भी हो रहा है काला बजारी ।
कि ऐसे डिलर का तुरनत लाइसेंस रद्द किया जाए ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
