अपराधियों ने रामबाबू धिक्कार के चालक की मां को मारी गोली

😊 Please Share This News 😊
|
अपराधियों ने रामबाबू धिक्कार के चालक की मां को मारी गोली
झरिया। रघुकुल समर्थक रामबाबू प्रसाद के वाहन चालक लोअर चौथाई कुल्ही इवासी मोईन की मां शकीना खातून (60 वर्ष) को बुधवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी गोली । शकीना घायल अवस्था में धनबाद पीएमसीएच में चलरहा इलाज। सूचना पाकर मौके पर पहुचे झरिया थानेदार पंकज कुमार झा।बताते है कि
गोली महिला के बाए कंधे पर लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला के पुत्र नईम अंसारी ने बताया कि क्षेत्र में पानी की बड़ी किल्लत है।
सरकारी नलों में पेयजल आपूर्ति की कोई समय सीमा नहीं है।. रात में कभी भी पानी की सप्लाई होती है।उनकी मां शकीना खातून रात लगभग 12 बजे गली में सावर्जनिक नल के समीप पहुंची ही थी कि तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उनपर गोली चला दी।वह कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार अपराधी धस्कापट्टी की रास्ते भाग निकला।
सूचना पर झरिया पुलिस के गश्ती दल को दी गयी। पुलिस ने घायल वृद्ध महिला को स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया।जहां से उसे धनबाद एसएनएमसीएच ले जाया गया। इलाज के बाद महिला की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है।. नईम अंसारी के अनुसार उनकी व उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।. हालांकि कुछ स्थानीय लोग इस घटना को गुरुवार की सुबह रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थकों के बीच खूनी टकराव से जोड़ कर देख रहे है। जिस जगह वृद्ध महिला पर गोली चलाई गई।वह जगह धनंजय यादव के आवास से मात्र पचास कदम की दूरी पर है। बता दें कि गुरुवार की सुबह रामबाबू धिक्कार व धनंजय यादव के समर्थकों के बीच ही खूनी संघर्ष हुआ था. बमबाजी व फायरिंग में कई लोग जख्मी हुए थे. इस टकराव में एक घायल युवक निरंजन तांती की मौत भी अस्पताल में हो चुकी है. झरिया थाना प्रभारी पंकज झा ने बताया कि एक वृद्ध महिला को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
