हर्ल सिंदरी के यूरिया बैगिंग प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में पैर फंसने से पारितोष बनर्जी नामक मजदूर घायल,

😊 Please Share This News 😊
|
हर्ल सिंदरी के यूरिया बैगिंग प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में पैर फंसने से पारितोष बनर्जी नामक मजदूर घायल,
ईलाज के लिए एशियन जालान हास्पीटल धनबाद भेजा गया,
सिंदरी, प्रतिनिधि
हर्ल सिंदरी के यूरिया बैगिंग प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में पैर फंसने से पारितोष बनर्जी नामक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया। मजदूर के घायल होने के साथ प्लांट में भगदड़ मच गया। आनन फानन में हर्ल प्रबंधन ने घायल मजदूर पारितोष बनर्जी को इलाज के लिए धनबाद ले गए।
हर्ल के सिनीयर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय ने बताया कि यूरिया प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में पारितोष बनर्जी काम करने के दौरान पैर फंस गया था।घटना दोपहर बुधवार शाम चार बजे का बताया जा रहा है। जिससे पारितोष गंभीर रुप से घायल हो गया।
हर्ल प्रबंधन ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही परितोष को अशर्फी हास्पीटल धनबाद में ईलाज के लिए भर्ती कराया है।
दिप्तेन राय ने बताया कि घायल मजदूर पारितोष बनर्जी का बेहतर ईलाज कराया जा रहा है।
हर्ल प्रबंधन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। हर्ल मुख्यालय को दुर्घटना के कारणों की जानकारी भेजी जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
