कनकनी कोलियरी मे चल रहे रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर आदित्य सिंह के मनमानी के कारण कम्पनी से जबरन कार्यरत मजदुर उपेनद्र नोनिया को बैठा देने से आज उपेनद्र नोनिया भूखमरी के है शिकार ।

😊 Please Share This News 😊
|
कनकनी कोलियरी मे चल रहे रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर आदित्य सिंह के मनमानी के कारण कम्पनी से जबरन कार्यरत मजदुर उपेनद्र नोनिया को बैठा देने से आज उपेनद्र नोनिया भूखमरी के है शिकार ।
की सिजुआ क्षेत्र सं0 अंतर्गत कनकनी कोलियरी मे चल रहे रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर आदित्य सिंह और माइंस मैनेजर सुनिल सिंह दबंगता दिखाते हुए जबरन कम्पनी मे काम कर रहे हेल्पर के पद पर उपेनद्र नोनिया को कम्पनी से बैठा दिया गया है जब उपेनद्र नोनिया ने पुछा की मेरी किस गलती पर मुझे कम्पनी से बैठाया गया है तो डायरेक्टर आदित्य सिंह और माइंस मैनेजर सुनिल सिंह दबंगता दिखाते हुए उसे जबरन कम्पनी से निकाल दिया गया जिसके कारण आज उपेनद्र नोनिया भुखमरी के शिकार पर है, अगर उपेनद्र नोनिया और उसके परिवार के साथ कोई भी घटना घटती है तो उसका जिम्मेवार कम्पनी के डायरेक्टर आदित्य सिंह और माइंस मैनेजर सुनिल सिंह कि होगी ।
कि इतना ही नही कम्पनी के डायरेक्टर आदित्य सिंह और माइंस मैनेजर सुनिल सिंह का इतना मनोबल बढ गया है की वह मजदुरो के साथ कर रहे है अत्याचार और मजदुरो को नही दिया जा रहा है हाई कमीटी द्वारा निर्धारित वेतन और नाही मजदुरो को किसी भी प्रकार का सेफ्टी का साम दिया जा रहा है मजदुरो के जान के साथ भी किया जा रहा खिलवाड और ना ही मजदुरो का आइ कार्ड बनवाया गया है और नाही फार्म बी मे नाम चढवाया गया है ।
कि डायरेक्ट आदित्य सिंह और माइंस मैनेजर सुनिल सिंह इतना मनोबल बढ गया है की अपना दबंगता दिखाते हुए अपना मनमानी चलाते हुए सेन्द्रा ऑऑटो वर्क सॉप के समिप चल रहे झारखण्ड सरकार का स्कूल पर ओवी डंप करवाया दिया गया जिसके कारण स्कूल पुरो तरह से क्षतिग्रस्त हो गया अखिर किसके आदेश पर ओवी डंप किया गया इसका जवाब दे बीसीसीएल अधिकारी और डायरेक्टर आदित्य सिंह बीसीसीएल के अधिकारी के मिला भगत से ही झारखण्ड सरकार के स्कूल पर ही ओवीआर डंप किया गया है स्कूल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बहुत से बच्चो की पढाई बंद हो गया है बच्चो के भविष्य के साथ ही खिलवाड किया गया है ।
कि मै झारखण्ड सरकार के आग्रह करना चाहूँगा की आप अपने स्तर से संज्ञान लेकर अविलम्ब जांच कर अवशयक कार्यवाई करने का कृप्पा करेगे ।
कि झारखण्ड सरकार का स्कूल पर ओवी डंप किसके आदेश पर करवाया गया है जाच कर अगर एक सप्ताह के अंदर उस पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई नही किया गया तो मै राँची हाईकोर्ट मे (PIL) याचिका दायर करूगा और जाच कर दोषीयो पर कार्रवाई करने की मांग करूगा क्योकि राज्य सरकार और झारखण्ड सरकार की सम्पती की नुकसान हुआ है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
