बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसमटाड़ के दुर्गा मंदिर के समीप सरकारी विद्यालय के

😊 Please Share This News 😊
|
15/01/2023बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसमटाड़ के दुर्गा मंदिर के समीप सरकारी विद्यालय के दायीं ओर के रास्ते मे कुछ दूर जाने पर सड़क के दोनों ओर दो अवैध कोयला डिपो है जिसके रास्ते को झाड़ी से बंद किया हुआ है जो पंकज महतो का है आज अवैध कोयला डीपु से रात में निकलेगा। सूत्रों का कहना है कि आज रात में 2 पिकअप बहन अवैध कोयला निकलने वाला है जिसमें हफ्ता में अलग-अलग आदमी का नाम से पासिंग रहता है एसएसपी साहब का लाख मना करने के बावजूद भी कोयला माफियाओं में भाई नाम का चीज नहीं है हालांकि किसकी मिलीभगत है यह चर्चा का विषय बना हुआ है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
