वर्षा कम होने के कारण उत्पन्न स्थिति का आकलन करने

😊 Please Share This News 😊
|
वर्षा कम होने के कारण उत्पन्न स्थिति का आकलन करने केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास के उप सचिव यू के नायर, पशुपालन और डेयरी के निदेशक वी आर ठाकरे एवं ड्रिंकिंग वाटर एंड सेनिटाइजेशन के अपर सलाहकार डी राजशेखर दुमका पहुंचे। टीम ने बुधवार को दुमका प्रखंड अंतर्गत बेहरबांक पंचायत एवं जामा प्रखंड के सरसबाद पंचायत का दौरा किया। दौरा कर धान एवं बरसात के मौसम में होने वाले अन्य फसलों के आच्छादन की स्थिति का जायजा लिया। वर्षा कम होने के कारण उत्पन्न स्थिति से अवगत भी हुए।
इस दौरान उन्होंने दुमका के बेहराबांक पंचायत में किसानों से बातचीत की एवं उनके खेत का अवलोकन भी किया। वर्षा कम होने से उत्पन्न स्थिति पर चिंता जताई। मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया कि वर्षा नहीं होने के कारण उनका फसल बर्बाद होगया। बारिश में वे धान की खेती कर लैंप्स में बेचकर अपनी आय वृद्धि करते थे। पर इस बार उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि सूखे से निपटने के लिए किसानों को वैकल्पिक खेती से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि किसान कम बारिश में मक्का, धान के अलावा अन्य खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सके।
मौके पर डीआरडीए निदेशक, जिला उप समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, आत्मा निदेशक सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
