सिंदरी त्रिपक्षीय वार्ता हुई फेल मीडिया के सवालों से बचते नजर आए सेल के अधिकारी

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी त्रिपक्षीय वार्ता हुई फेल
मीडिया के सवालों से बचते नजर आए सेल के अधिकारी
सिंदरी सेल के टांसरा प्रोजेक्ट 224 एकड़ जमीन का एक बार मे अधिग्रहण करने की मांग और सेल प्रबन्धन के वादाखिलाफी को लेकर पिछले पांच दिनों से तासरा रोहड़ाबांध ग्रामीण संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय ग्रामीण सेल के तासरा ओपन कास्ट परियोजन का चक्का जाम किये हुए है। वही आज पांचवे दिन झरिया सीओ , ग्रामीणों,सेल प्रबन्धन के अधिकारियों के बीच घण्टो चली त्रिपक्षीय वार्ता विफल हो गयी हुई ।वही वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने झरिया सीओ के समक्ष सेल प्रबन्धन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली साथ ही सेल प्रबन्धन पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया। मौके उपस्थित ग्रामीणों ने मांगे पूरी नही होने तक परियोजना का चक्का जाम करने की बात कही। वही इस दौरान वार्ता में उपस्थित सेल के अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए।
वही हम बताते चलें कि ग्रामीणों का कहना है हमारे जमीन पर जबरन सेल के अधिकारी एवं देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा हमारे जमीन पर काम कर रहे हैं हम हरकेश बर्दाश्त नहीं करेंगे आज हम लोग शांतिपूर्वक धरना पर बैठे हुए हैं तो हमें मजबूर ना करें एवं आगे इससे भी बड़ा आंदोलन हम लोग करेंगे और जिसके जिम्मेदार सेल के अधिकारी होंगे वहीं पर ग्रामीणों के यह भी कहना है कि हमारे जमीन पर अभी तक पेमेंट नहीं दिया मगर फिर भी हमारे जमीन पर खुदाई के काम चालू है हम सेल के ऑफिस कितने बार गए एवं झरिया सीओ के पास कितने बार गए लेकिन अभी तक नस्ल के अधिकारी कोई ध्यान दे रहे हैं या तो झरिया सीओ अंचल अधिकारी जवाब दे रहे हैं सब अपने अपने हाथ खड़ा कर रहे हैं अगर हम जाए तो जाए किसके पास जाए कहावत है कि जिसके पास पैसा उसके पास प्रशासनिक ताकत गरीब के पास ले देकर ठन ठन गोपाल आज हमारे साथ भी यही चीज हो रही है
बाइट — प्रमेश कुशवाहा(सीओ)झरिया
बाइट — सेल पदाधिकारी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
