चन्दनकियारी प्रखंड में जबसे राशन परिवहन अभिकर्ता के रूप में जय मां छिन्नमस्तिका इन्टरप्राइजेज नियुक्त हुए हैं तब से

😊 Please Share This News 😊
|
चन्दनकियारी प्रखंड में जबसे राशन परिवहन अभिकर्ता के रूप में जय मां छिन्नमस्तिका इन्टरप्राइजेज नियुक्त हुए हैं तब से ही दुकानदार एवं कार्डधारी सभी परेशान हैं। जिन दुकानदारों से इनका सम्बन्ध अच्छा है उन्हें अभिकर्ता एक साथ एनएफएसए एवं पीएमजीकेवाई दोनों राशन उनके दुकान पर एक साथ भेज देते हैं, कुछ दुकानदारों को एनएफएसए भेजने के वाद अन्तिम दिन तक दोनों राशन भेजने कर अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। इससे प्रखंड का राशन वितरण व्यवस्था पुरी तरह चरमरा दिया गया है। कार्डधारी एवं दुकानदार दोनों परेशान हैं। इस परेशानियों को देखकर जिला 20 सूत्री बोकारो के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं उपायुक्त बोकारो को पत्र लिखकर एवं उपायुक्त बोकारो से मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई करने कि मांग कि।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
