भ्रष्ट अधिकारियों के सह पर अवैध कब्जा: आरसीएम एस झरिया । राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के लोदना क्षेत्रीय

😊 Please Share This News 😊
|
भ्रष्ट अधिकारियों के सह पर अवैध कब्जा: आरसीएम एस
झरिया । राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के लोदना क्षेत्रीय संयुक्त सचिव राधेश्याम यादव ने बीसीसीएल प्रबंधन को लिखित शिकायत दर्ज कराया है। श्री यादव ने प्रबंधन को दिये पत्र में कहा है कि बीसीसीएल के आवास पर अवैध कब्जा, व बिजली सहित अन्य सुविधा पाये कोयला चोरी के आरोपी विनोद व मनोज पर प्रबंधन करे कार्रवाई । नहीं तो आरसीएम एस लोदना जीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चित काल धरना देगा। स सबंध में आरसीएम एस के लोदना क्षेत्रीय संयुक्त सचिव राधेश्याम यादव ने प्रबंधन से मांग किया । श्री यादव ने प्रबंधन से मांग किया है। आरोप लगाया हैकि अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागढा व सेठ कोठी स्थित कंपनी का बंगला( आवास) सहित विद्युत सेवा कुछ भ्रष्ट पदाधिकारी ने इन्हें बहाल किया है। जिस कारण बीसीसीएल को आर्थिक नुक्सान उठाना पड रहा है। साथ ही विनोद व मनोज देश का राष्ट्रीय संपत्ति कोयला का अवैध धंधा में संलिप्त रहते है। जिस कारण बीसीसीएल को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान होता रहा है। आरसीएम एस नेता राधेश्याम यादव ने क्षेत्रीय प्रबंधन से मांग किया है। क विनोद व मनोज जैसे असामाजिक तत्वों का अवैध कब्जा कंपनी के पदाधिकारियों का नाकामी को दर्शाता है। सरकारी आवास खाली कराने व इनके आवास से बिजली, पानी का कनेक्शन काटा जाये। जिससे कंपनी का आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा है कि प्रबंधन इस पर दस दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं करता है तो आरसीएम एस लोदना महाप्रबंधक कार्यालय के सामने अनिश्चित काल धरना व चरणबद्ध तरीके से प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
