सिंदरी सिंनद्री के टांसरा रोहड़ाबांध ग्रामीण संधर्ष समिती के बैनर तले मंगलवार को ग्रामीणों की 224 एकड़ भूमि अधिकरण

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी
सिंनद्री के टांसरा रोहड़ाबांध ग्रामीण संधर्ष समिती के बैनर तले मंगलवार को ग्रामीणों की 224 एकड़ भूमि अधिकरण करने सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने टांसरा प्रोजेक्ट का चक्का जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया मौके पर वक्ताओं का कहना है कि सैल प्रबंधन वादाखिलाफी कर रहा है जो ग्रामीणों से वादा किया है उसे पूरा नहीं कर रहा है एक प्रोजेक्ट से महज 50 फीट की दूरी पर ग्रामीणों का घर है दुर्गा मंदिर है और इस प्रोजेक्ट में हैवी ब्लास्टिंग के कारण जमीन में दरार पड़ रहा है जिसके कारण घर और मंदिर में भी दरार पड़ गया है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है नियम के विरुद्ध प्रोजेक्ट का संचालन कर रहा है जिसको विरोध में आज अनिश्चितकाल चक्काजाम आंदोलन किया जा रहा है जब तक हमारी मांगों पर तत्काल पहले किया जाता है हम लोग का आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।
बाइट: अनिल सिंह
बाइट: गोवर्धन मंडल
बाइट: सोनू सिंह
बाइट.राहुल धीवर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
