विधायक व जिला परिषद सदस्य ने पी सी सी पथ का शिलान्यास किया

😊 Please Share This News 😊
|
विधायक व जिला परिषद सदस्य ने पी सी सी पथ का शिलान्यास किया
चंदनकियारी प्रखंड के कुसुम क्यारी पंचायत अंतर्गत चण्डी पुर से गंवाई नदी शमशान घाट तक पी सी सी पथ का शिलान्यास चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बाउरी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष वर्तमान जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुषमा देवी संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया। किया शिलान्यास मौके पर बिधायक ने कहा कि वर्षों से सड़क कि स्थिति जर्जर अवस्था में था जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सड़क बन जाने से निश्चित रूप से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। सुषमा देवी ने कहा कि सड़क तो बन रहा है किंतु तीन कलभट का अति आवश्यक है।जिसे पानी इस पार से उस पार जा सके।साथ ही संवेदक को कहा कि यह बात विभाग को अवगत कराया जाएगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई, विधायक पिए दिलीप महतो,मुखिया प्रतिनिधि राजीव राय, सांसद प्रतिनिधि निमाई लाल महाथा, रसराज महतो, बरीय समाजसेवी इमामुद्दीन अंसारी , राजाराम माहथा फटिक दास , सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्टर जावेद अख्तर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
