डहरे टुसु परब को लेकर सघन जनसंपर्क और प्रचार गाड़ी चलाया गया

😊 Please Share This News 😊
|
डहरे टुसु परब को लेकर सघन जनसंपर्क और प्रचार गाड़ी चलाया गया
बलियापुर : बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के तत्वधान में आयोजित होने वाली डहरे टुसु परब कार्यक्रम को लेकर उप प्रमुख आशा देवी महतो के नेतृत्व में प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क किया गया और सभी से 31 दिसंबर के शोभायात्रा कार्यक्रम में भाग लेने का अपील किया गया। प्रचार प्रसार के लिए सभी गांव में प्रचार गाड़ी से एनाउंसमेंट भी किया जा रहा है और पर्ची भी बांटा जा रहा है। आज बलियापुर, बोरमुड़ी, बाघजोबडा, आमटांड, सुवरिया, सलविशाल, कालीपुर, आसनबनी, छाताटांड, समलापुर, रखितपुर, बड़ादाहा, रघुनाथपुर, निपनिया, कुलुडीह, बंदरचुआ, परसबानिया, मोडीडीह, छाताबाद, सुरूंगा, कुसमाटांड, मुकुंदा आदि दर्जनों गांवों का दौरा किया गया। साथ में स्वपन कुमार महतो, मिसिर पुनरियार, सिदाम केटियार, सरियान कड़ुआर, अर्जुन महतो, दिवाकर महतो, रवि कड़ुआर, राज मुत्रुआर, सुभाष महतो आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
