आवारा कुत्तों से झरिया में लोग परेशान झरिया।झरिया धर्मशाला रोड में इन दिनों एक कुत्ते का आतंक चरम पर है इस कुत्ते ने अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों

😊 Please Share This News 😊
|
आवारा कुत्तों से झरिया में लोग परेशान
झरिया।झरिया धर्मशाला रोड में इन दिनों एक कुत्ते का आतंक चरम पर है इस कुत्ते ने अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। स्थानीय निवासी मंनोरमा देवी के अनुसार या कुत्ता उनके पुत्र के अलावा कई लोगों को काट चुका है। युवा समाजसेवी सौरभ शर्मा ने बताया
कि कुत्ता काटने के आतंक से डरकर बहुत लोग तो दूसरा रास्ता होकर आने जाने लगे हैं। उन्होंने बताया कि झरिया धर्मशाला रोड में कई कोचिंग सेंटर हैं, जहां सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन छात्र-छात्राएं कोचिंग के लिए आते हैं।
एक कोचिंग सेंटर के संचालक विकास सिंह के अनुसार
कुत्ता के आतंक का प्रभाव इन छात्र-छात्राओं पर भी दिखा है। उन्होंने नगर निगम से अविलंब अवारा कुत्तों को पकड़वानें हेतु अभियान चलाने की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
