28 दिसंबर को एडवा का सिंदरी में जुलूस व प्रदर्शन* डीनोबिली स्कूल सिंदरी में पिछले 23 मार्च को वर्ग दशम का छात्र अश्मित अकाश की मौत विद्यालय प्रांगण में हो गई, 10 माह बीतने के बाद भी घटने का खुलासा नहीं होने पर अखिल

😊 Please Share This News 😊
|
*28 दिसंबर को एडवा का सिंदरी में जुलूस व प्रदर्शन*
डीनोबिली स्कूल सिंदरी में पिछले 23 मार्च को वर्ग दशम का छात्र अश्मित अकाश की मौत विद्यालय प्रांगण में हो गई, 10 माह बीतने के बाद भी घटने का खुलासा नहीं होने पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की सिंदरी नगर कमेटी की ओर से हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए तथा क्षेत्र में हो रहे चोरी और छिनतई की घटनाओं में वृद्धि के खिलाफ जुलूस व प्रदर्शन किया जाएगा इस जुलूस और प्रदर्शन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की प्रदेश महासचिव वीना लिंडा, प्रदेश उपाध्यक्ष माया लायक , जिला अध्यक्ष उपाशी महताइन, जिला सचिव छवि धर, संयुक्त सचिव रीना पासवान, सुमना लहरी सहित अन्य नेता जुलूस प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। जुलूस सहरपुरा मुख्य बाजार होते हुए सिंदरी थाना पर पहुंचकर प्रदर्शन करेगी तथा हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए और चोरी, छिनतई की घटना को रोकने के लिए मांग किया जाएगा।
उपासी महताइन
जिला अध्यक्ष

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
