सिंदरी:-मंगलवार को मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह के 83 वा जन्मदिन शहरपुरा इस्थित मीरा मोहन उद्यान में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया ।जिसका अध्यक्षता मीरा

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी:-मंगलवार को मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह के 83 वा जन्मदिन शहरपुरा इस्थित मीरा मोहन उद्यान में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया ।जिसका अध्यक्षता मीरा मोहन उद्यान के संस्थापक इंद्र मोहन सिंह ने किया जब कि संचानल शशि सिंह ने किया । श्री सिंह ने कहा कि सूर्यदेव सिंह धनबाद के ही नही पूरे कोयलांचल के मजदूर महीसा थे ।आज के समय मे उनके जैसा नेता मजदूर वर्गों के लिए मिलना मुश्किल है।उनकी कमी बहुत खलती हैं। मौके पर जय मंगल यादव,मनोज सिंह,रवि शर्मा,अमरेंद्र सिंह,ज्ञान मोहन सिंह,अंगद सिंह,तरुण समझदार,विवेक रंजन दत्ता,लालू कुमार,रंजन ठाकुर,मोलू सिंह ,चुन्नू कुमार,गुड्डू कुमार,सिंटू कुमार,अमृत राज,राजकुमार पासवान,हीरा रवानी विक्रम यादव,रवि रंजन सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
