सिंदरी:सेल प्रबंधन द्वारा वादा खिलाफी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सेल टासरा प्रोजेक्ट पर दिया गया । टासरा रोड़ाबांध ग्रामीण संघर्ष समिति के बैनर तले टासरा

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी:सेल प्रबंधन द्वारा वादा खिलाफी के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सेल टासरा प्रोजेक्ट पर दिया गया । टासरा रोड़ाबांध ग्रामीण संघर्ष समिति के बैनर तले टासरा ओपेन प्रॉजेक्ट समीप धरना दिया जा रहा हैं । ग्रामिणो ने बताया की सेल प्रबन्धन द्वारा बार बार झूठा वादा कर ग्रामीणों के साथ वादाखिलाफी किया जारहा है,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहोल व्यप्त है जिससे आंदोलन करने के लिए बाध्य होगये हैं । बताते चले की सम्पूर्ण भूमि की अधिग्रहण और बिस्तरीकरण नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश हैं । सैल प्रबंधन ने वर्ष 2013 में लेंको कंपनी को उत्खनन कार्य हेतु दिया था उसके बाद देवप्रभा आउटसोर्सिंग को कार्य दे दिया पर रैयत ग्रामीणों को अभी तक मुवाजा और बिस्तापित नही किया गया हैं ।ग्रामीण अनिल सिंह,मिहिर मंडल एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि इस माइंस में डेमो का परमिशन बिना आधा से ज्यादा माइंस रैयत को बिना मुआवजा दिये गैरकानूनी तरीके से किया जा रहा है रैयतों ने कहा की खदान के समीप रहनेवाले परिवार को जब भी ब्लास्टिंग होती है तब जान को खतरा बना हुआ रहता है । रोज आज कल परसों ऐसे ही करते करते इतना बरस बीत गए मगर अभी तक सभी रैयतों को मुआवजा नहीं दिया गया है और जोर जबस्ती जमीन पर सेल मनमर्जी तरीके से काम कर रही है और जब भी ग्रामीण लोग आवाज उठाते हैं तब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होता है प्रशासन भी प्रवंधन का बात सुनता है गरीबों का जमीन को सरकार की परियोजना के द्वारा लूट किया जारहा जिसका जिम्मेवार कौन है।ग्रामीणों ने कहा गलत तरीके से 15 एकड़ जमीन लेकर प्रोजेक्ट में कोयला खनन होरहा है अगर टोटल 224 एकड़ जमीन एक सांथ सेल टासरा प्रोजेक्ट केलिये अगर अधिग्रहण नहीं किया तो होरहे सेल टासरा प्रोजेक्ट का कार्य ग्रामीण नहीं चलने देंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
