अधिशासी अभियंता कार्यालय पहड़िया पर बिजलिकर्मियो ने किया जोरदार प्रदर्शन।*

😊 Please Share This News 😊
|
*अधिशासी अभियंता कार्यालय पहड़िया पर बिजलिकर्मियो ने किया जोरदार प्रदर्शन।*
*अधिशासी अभियंता द्वारा कटे वेतन को जल्द दिलाने के लिखित आदेश के बाद आंदोलन हुआ समाप्त* ।
रोहित सेठ
*वाराणसी-26दिसम्बर* विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 के बैनर तले आज नगरीय विधुत वितरण खंड-षष्टम पहड़िया वाराणसी के अधिशासी अभियंता द्वारा एक संविदा कर्मचारी का पूरे महीने का वेतन काट दिए जाने के कारण उनके कार्यालय पर आक्रोशित कर्मचारीओ ने धरना प्रदर्शन किया।
धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि ये वही कर्मचारी है जो दिन-रात ,जाड़ा,गर्मी ,बरसात गर्म लाइनों पर जान जोखिम में डालकर कार्य करते है और अधिकारी उसकी एक छोटी गलती पर इतना बड़ा दंड दे देते है जबकि उनके लापरवाही का का नतीजा है कि टी0एन्ड0पी0 उपकरणों की भारी कमी के कारण आये दिन हमारे बीच से ये कर्मचारी विधुत लाइनों से घायल होकर काल कवलित होते जा रहे है उसके बाद भी इनके हृदय की कठोरता बढ़ती जा रही है और अपने साथ दिन रात कार्य करने वाले कर्मचारियों को ही प्रताड़ित कर रहे है।
उधर अधिशासी अभियंता द्वारा पंचायत को दोपहर-2बजे द्विपक्षीय वार्ता हेतु आमंत्रित किया और संगठन प्रतिनिधियो के तर्कों से संतुष्ट होकर उक्त कर्मचारी को दुबारा लेढूपुर उपकेंद्र पर पुनर्स्थापित कर उसके द्वारा किये गए ड्यूटी का पूरा वेतन जल्द से जल्द दिलाने हेतु आदेशित किया और पंचायत प्रतिनिधियों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया जिसपर संगठन ने अपना आंदोलन समाप्ति की घोषणा की।
सभा की अध्यक्षता धनपाल सिंह एवं संचालन सौरभ श्रीवास्तव ने किया।
धरना सभा को सर्वश्री जिउतलाल, विजय सिंह,तपन चटर्जी,गुलाबचंद,अंकुर पाण्डेय,पंकज राय,धनपाल सिंह,राजकुमार अभिषेक शुक्ल,रविन्द्र कुमार,अनुनय पाण्डेय,आदि ने संबोधित किया।
*(अंकुर पाण्डेय)*
मण्डल मंत्री
विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0,वाराणसी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
