समझौता वार्ता के बाद मजदूरों का हड़ताल समाप्त, मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं: एकलव्य सिंह

😊 Please Share This News 😊
|
समझौता वार्ता के बाद मजदूरों का हड़ताल समाप्त,
मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं: एकलव्य सिंह
झरिया। बीसीसीएल लोदना के नौ और छह नंबर साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों कि पीएफ कि काटी गई राशि क़ो जमा करने कि लंबित मांग क़ो लेकर बच्चा गुट समर्थित मजदूरों कि साइडिंग में दो दिनों से चल रही हड़ताल सोमवार क़ो क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह की झरिया सीओ की मौजूदगी में हुई। सकारात्मक समझौता वार्ता के बाद मजदूरों का हड़ताल समाप्त हो गया है़ । मजदूरों के हड़ताल के चलते साइडिंग में रैक लोडिंग प्रभावित होने से कंपनी क़ो लाखों का नुकशान उठाना पड़ा है़ । मालूम हो कि साइडिंग के मजदूरों का वर्षो से ठेकेदार द्वारा पीएफ मद में लाखों कि राशि कि कटौती तो कि गयी लेकिन आज तक ठेकेदार ने काटी गयी राशि क़ो पीएफ में जमा नहीं किया गया है़ । इस मुद्दे क़ो लेकर साइडिंग के 254 मजदूर लगातार आंदोलन करते आ रहे है़ । शनिवार कि रात से सारे मजदूर बच्चा गुट के तत्वाधान में हड़ताल कर दिया । मजदूरों के काम बंद कर देने कि सूचना पर ठेकेदार के कर्मी संतोष सिंह आकर मजदूरों क़ो काम चालू करने क़ो कहा । उक्त मुद्दे पर दोंनो पक्षों में नोकझोक होते होते मारपीट कि घटना हो जाने के बाद दोंनो पक्षों ने तिसरा थाना में एक दुसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया । ठेकेदार और यूनियन समर्थित मजदूरों के बीच गतिरोध बढ़ने के कारण बीसीसीएल क़ो हो रही भारी क्षति क़ो देख क्षेत्रीय प्रबंधन ने हस्तक्षेप कर नेताओं से वार्ता कर एकलव्य सिंह क़ो लिखित आश्वासन दिया कि 2007 से 2022 तक कि काटी गयी राशि क़ो बीस जनवरी तक पीएफ मद में जमा करने तथा एचपीसी का निर्धारित वेतन 31 जनवरी क़ो बैठक होने के बाद बड़े वेतन के तहत भुगतान कराया जाएगा । जीएम बीके सिन्हा के आश्वासन से संतुष्ट होकर मजदूरों ने हड़ताल खत्म कर दिया । वार्ता के दौरान जीएम बीके सिन्हा, एपीएम डीके भगत, विधायक प्रतिनिधि केडी पाण्डे, उमाशंकर शाही, आरके पाठक, सुभाष सिंह, अजय पासवान आदि भी मौजूद थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
