मस्जिद ए बैतुल मुकर्रम इस्लाही कमिटी टस्ट के द्वारा कंबल वितरण किया गया:

😊 Please Share This News 😊
|
मस्जिद ए बैतुल मुकर्रम इस्लाही कमिटी टस्ट के द्वारा कंबल वितरण किया गया:
बलियापुर : क्षेत्र में चल रही शीतलहरी और बढ़ती हुई ठंढी एव कनकनी को देखते हुए बलियापुर प्रखण्ड भीखराजपुर में मस्जिद ए बैतुल मुकर्रम इस्लाही कमिटी टस्ट भीखराजपुर के द्वारा बलियापुर सैकड़ों कंबल वितरण किया गया। इसमें बुजुर्ग, वृद्ध और गरीब तबके के लोगों को ठंड से राहत दिया जा रहा है। कंबल पाकर वृद्ध जनों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई। मौके पर मस्जिद के इमाम मौलाना आजाद, बलियापुर थाना प्रभारी पंकज वर्मा, असफ अली खान, सदर मुसताक आलम, नुर आलम, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, बैगू ठाकुर, महावीर महतो, दिलिप महतो, अब्दुल्ला बशीर, एजाज मोकिम अमीर मोहब्बत शमशाद मोहब्बत इस्लाम गुड्डू खान संजय महतो विशु सूत्रधर अजिमुद्दीन सिराज खान उस्मान मोहम्मद आलम अफरोज रहीम आदि शामिल हुए ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
