अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन का कमिश्नर ने किया शुभारम्भ.

😊 Please Share This News 😊
|
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन का कमिश्नर ने किया शुभारम्भ.
*जोशी न्यूज़ संवाददाता मेहज़र अब्बास*
वाराणसी 23 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार कमिश्नर कौशल राज शर्मा गुरूवार को रामनाथ चौधरी शोध संस्थान सुन्दरपुर नरिया में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चार दिवसीय के पहले दिन के अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष अनुराग, काशी शाखा के अध्यक्ष उमेश जुगाई और अन्य शाखाओं के अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मारवाड़ी युवा मंच के साथ अपना अनुभव साझा किया। कहाकि जब मैं आजमगढ़ का एसडीएम था उसी दौरान मंच से जुड़ने का अवसर मिला। तभी मुझे मारवाड़ी युवा मंच के विषय में जानकारी मिली थी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि मारवाड़ी समाज समाज की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहता है। वह अनेक प्रकार से समाज सेवी कार्य करता रहता है जिससे समाज को अनेक प्रकार से लाभ होता है। आयुक्त ने बताया कि मारवाड़ी समाज के लोग बरेली में 8- 10 दिन का कैंप लगाकर शरीर के कृत्रिम अंगों को निःशुल्क उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए जयपुर से टीम आती है और पैर की माप लेकर वहीं पर बनाकर वितरण करती है।
इसके माध्यम से मारवाड़ी समाज, समाज की निरूस्वार्थ सेवा करती है। उन्होंने बताया कि कोविड के समय काशी में मास्क, भोजन आदि की व्यवस्था हमारी मारवाड़ी समाज की माताओं बहनों ने बनाकर जरूरत मंदो को उपलब्ध करवाया था। इसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री ने की थी और मारवाड़ी समाज की माताओं बहनों के साथ विचार साझा किया था। उन्होंने बताया कि जब दवाओं की जरूरत पड़ी थी तो मारवाड़ी समाज के लोगों ने ही दवाओं के पैकेट जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध करवाए थे। कमिश्नर ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से कैसे हम अपनी संस्कृति को बढ़ाएं। कैसे इसे संरक्षित रखा जाए, इस पर विचार करने की आवश्यकता है। हमें अपने संस्कृति और भाषा का विकास कैसे किया जाय पर सबको विचार करने की आवश्यकता है। आने वाली युवा पीढ़ी में अपनी मारवाड़ी संस्कृति और भाषा को संरक्षित रखना सुनिश्चित करना होगा।
अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच के अध्यक्ष ने बताया कि यह चार दिवसीय अधिवेशन पहली बार उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में हो रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि 792 शाखाओं के साथ विश्व में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच परचम लहरा रहा है। इस दौरान कमिश्नर को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। माणक पत्रिका के प्रबंधक संपादक दीपक मेहता द्वारा माणक पत्रिका भेंट की गई। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आयुक्त कौशल राज शर्मा को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की गई।साभार

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
