अजीत के परिजनों द्वारा जताए जा रहे हत्या की आशंका पर पुलिस सही से करें अनुसंधान: सावित्री देवी

😊 Please Share This News 😊
|
अजीत के परिजनों द्वारा जताए जा रहे हत्या की आशंका पर पुलिस सही से करें अनुसंधान: सावित्री देवी
झरिया।मृतक अजीत के परिजनों से मिलने पहुंचे बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी मृतक अजीत के माता रूबी देवी का रो रो कर बुरा हाल था जिस पर सावित्री देवी ने उनका ढाढस बंधाया और कहा कि आपका दुख कोई नहीं बांट सकता परंतु आपके इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं वहीं उन्होंने जोरापोखर इंस्पेक्टर राजदेव सिंह से टेलीफोन से बात कर मृतक के परिजनों की आशंका जताए जाने पर सही से अनुसंधान करने की बातें कहीं जिस पर जोरापोखर इंस्पेक्टर राजदेव सिंह ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित अनुसंधान करने की बातें कहीं वहीं पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि अजीत हंसमुख एवं प्रतिभावान लड़का था जिसे कई पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है और वह बिल्कुल तनाव में नहीं था ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं कोई साजिश के तहत बच्चे की हत्या कर दी गई है इसलिए पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर सच्चाई सामने लाए अजीत के पिता रमेश साव चाय बेचकर जीविका चलाते हैं घर की माली हालत ठीक नहीं है अजीत के प्रतिभा से मिले कई प्रमाण पत्र दिखा वह भावुक हो रहे थे मौके पर टाइगर फोर्स के अवधेश पासवान सोनू मलिक सूरज भुइयां अरुण भुइया संदीप कुमार उज्जवल कुमार गणेश साहू संजय दिवाकर राहुल कुमार एवं अन्य लोग थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
