Hindi English Gujarati Marathi Urdu
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7016137778 / +91 9537658850 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , व्यसायी तराजू के साथ तलवार भी अपनाये: सावित्री देवी झरिया । बाटा मोङ स्थित शाहिद गणेश साव की शहादत दिवस सह श्ररदांजली सभा आयोजीत की गई सभा की मुख्य अतिथि बाघमारा बिधायक की धर्म पत्नी सावित्री देवी मुख्य – Joshi News

Joshi News

Latest Online Breaking News

व्यसायी तराजू के साथ तलवार भी अपनाये: सावित्री देवी झरिया । बाटा मोङ स्थित शाहिद गणेश साव की शहादत दिवस सह श्ररदांजली सभा आयोजीत की गई सभा की मुख्य अतिथि बाघमारा बिधायक की धर्म पत्नी सावित्री देवी मुख्य

😊 Please Share This News 😊

व्यसायी तराजू के साथ तलवार भी अपनाये: सावित्री देवी
झरिया । बाटा मोङ स्थित शाहिद गणेश साव की शहादत दिवस सह श्ररदांजली सभा आयोजीत की गई सभा की मुख्य अतिथि बाघमारा बिधायक की धर्म पत्नी सावित्री देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को तराजू के साथ तलवार रखना होगा सभा मे वकताओ ने एक स्वर मे कहा कि तमाम पिछङा वर्ग को माफिया से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा तभी गणेश साव को सच्ची श्ररदांजली होगी।वकताओ मे मुख्य रूप से सावित्री देवी रेखा मंडल अवधेश यादव राज कुमार अग्रवाल महेन्द्र सिंह मिनु जगत महतो शबुर गोराई उपेन्द्र गुप्ता अशोक बरनवाल विकास साव अरूण साव राजु झा सुनील कुमार राजु साव बिशवनाथ साव शिव बालक पासवान मनोज कुमार साहु हरिश जायसवाल जगदीश गुप्ता दिलीप आडवाणी अवधेश साव प्रेम दास बच्चन निरजन रजवार अशोक मालाकार के अलावा शहीद गणेश साव के पुत्र अनुप साव ने कहा कि हमने संकलप किया है कि जब तक हमारे शरीर मे खुन का एक कतरा भी रहेगा तब तक हम शोषित एवं जुल्म के खिलाफ संघर्ष करते रहेगे शहादत दिवस पर पपु साव रंजन साहू मनोज साव धर्मेन्द्र साव दिलीप केशरी गोविन्द साव त्रिलोकी परमाणीक देबी साव सुरेन्द्र साव यमुना साव मनोज साव मनीष गुप्त नरेश साव राजेन्द्र साव फुकु गणेश गुप्ता कल्लू सोनी पाल जितेन्द्र साव रवि साव भागो साव हेमन्त डोरलीया संजय चौधरी झुनु गुप्ता रंजीत गुप्ता मनीषा केशरी रिंकी साव किरण साव शिव नाथ स्वर्णकार अमित साहु गुड्डू साव गणेश साव गोपाल बरनवाल संजय साव रंजन कुमार साव मिकी साव बबलु साव आनन्द केशरी शिव शंकर साव अधिवक्ता मिथिलेश यादव राजु बर्मा भगवान दास केशरी पुतुल साव बिजय जायसवाल दिपक साव महेश शर्मा पिनटु बर्मन बंटी बर्मन पपी बर्मन बिहारी बर्मा फनटुस बर्मा नरेश सोनी सुमित साव सनी साव सुरज भुईया आकाश साव राजेश साव मुकेश केसरी सिकन्दर साव सुप्रियातो पासवान उज्जवल कुमार मल्लिक कुमार सूरज दीप पासवान के अलावे हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित हुए मंच संचालन सतेंद्र गुप्ता अध्यक्षता वचन भारती एवं धन्यवाद यापन उपेन्द्र गुप्ता झरिया के समस्त बयवसायीयो का आभार प्रगट किया जिन्होने आज अपने बयवसाय बंद करके कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!