Hindi English Gujarati Marathi Urdu
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7016137778 / +91 9537658850 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नहीं रोक पा रही है कोयले की चोरी धनबाद जिला प्रशासनटासरा प्रोजेक्ट से अवैध कोयला लोड कर निकल रहा दो हाईवा ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ाया – Joshi News

Joshi News

Latest Online Breaking News

नहीं रोक पा रही है कोयले की चोरी धनबाद जिला प्रशासनटासरा प्रोजेक्ट से अवैध कोयला लोड कर निकल रहा दो हाईवा ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ाया

😊 Please Share This News 😊

टासरा प्रोजेक्ट से अवैध कोयला लोड कर निकल रहा दो हाईवा ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ाया

बौखलाए कोयला चोर सिंडिकेट समर्थकों और ग्रामीणों में हुई मारपीट

धनबाद गौशाला ओपी क्षेत्र स्थित सेल के टासरा प्रोजेक्ट से गत बुधवार 14 दिसंबर की रात को चोरी का कोयला लोड कर निकल रहे 2 हाईवा को ग्रामीणों के सहयोग से सिक्योरिटी गार्ड ने प्रोजेक्ट के चेक पोस्ट के पास पकड़ लिया, और इसकी सूचना गौशाला ओपी को दी. ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो सदल बल मौके पर पहुंचकर दोनों हाईवा चालकों से पूछताछ की. संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर दोनों चालकों को और हाईवा संख्या जेएच 10 एके 8747 व जेएच 10 एएच 4944 को जप्त कर ओपी ले आए.

इस खबर पर पहुंचे ग्रामीणों और कोयला चोर सिंडिकेट के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई. ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने बताया कि जप्त किए गए दोनों हाईवा के चालकों से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान घटनास्थल पर लक्की सिंह के समर्थक भी पहुंचे थे. टासरा प्रोजेक्ट से प्रबंधन, आउटसोर्सिंग कंपनी, प्रशासन और कोयला चोर सिंडीकेट के साठगांठ से प्रतिदिन रात के अंधेरे में अवैध रूप से लाखों का कोयला निकाला जाता है. इधर घटना के बाद सेटिंग वेटिंग के चक्कर में देर रात तक गौशाला ओपी के आसपस कोयले के इस काले खेल को सपोर्ट कर रहे सफेदपोश लोग मंडराते देखे गए.

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यह जगह से प्रतिदिन रात का अंधेरा में चार से पांच गाड़ी खा पाया जाता है गोविंदपुर का विभिन्न भट्ठा में माल यहां से जाता है 50000 में एक हाईवा लोड कर दिया जाता है इसका खेल का टाइम है शाम का 6:00 बजे के बाद से रात का 10 बजे तक खेला आपको देखने मिलेगी राष्ट्रीय संपत्ति को इस तरीका से लूट कर रहा है अगर प्रतिदिन पांच गाड़ी हुआ सरकार का सिर्फ एक प्रोजेक्ट से कितना के नुकसान हो रही है वह एक बहु दी सोचने वाली बात है झारखंड में पूरा हमारा सोना का चिड़िया है मगर कुछ अधिकारी जिला लेवल से लेकर के नीचे लेवल तक का इतना ही भ्रष्ट हो चुके हैं जो इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा प्रतिदिन कोई भी अखबार उठाइए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देखिए कोयला चोरी का धूम के हो रही है एक गरीब अगर साइकिल से ले जाता है उसका ऊपर अत्याचार होता है मगर जो ट्रक का ट्रक निकाल रहा उसके ऊपर जिला प्रशासन क्या कर रही है यह विभिन्न चाय दुकान बाजा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!