अयोध्या पुलिस ने 02 वर्षीय गुम हुए अबोध बालक को 12 घण्टे के अन्दर बरामद कर परिवार को लौटायी खुशियॉ।*

😊 Please Share This News 😊
|
प्रेस नोट दिनाँक 14.12.2022
*अयोध्या पुलिस ने 02 वर्षीय गुम हुए अबोध बालक को 12 घण्टे के अन्दर बरामद कर परिवार को लौटायी खुशियॉ।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं महिला सम्बन्धी अपराधो के उन्मूलन/अन्वेषण हेतु चलाएँ जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या के नेतृत्व में दिनांक 13/12/22 को समय 6 बजे शाम को श्री राजन गुप्ता निवासी जमूरतगंज थाना पूराकलन्दर अय़ोध्या द्वारा सूचना दी गयी कि उनका लडका जिसकी उम्र करीब 2 वर्ष है घर से खेलते-खेलते कहीं गायब हो गया इस सूचना पर थाना पूराकलन्दर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 579/22 धारा 363 भादवि0 का अभियोग दर्ज कर बच्चे की तलाश करना प्रारम्भ किया पुलिस के द्वारा अथक प्रयास से बच्चे को बरामद कर लिया गया जिसे परिवारीजन को सुपुर्द किया गया पुलिस की सक्रियता से बच्चे को बरामद करने पर स्थानीय जनता के लोगों के द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी तथा उच्चाधिकारीगणों द्वारा पूराकलन्दर पुलिस की सराहना की गयी तथा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामद करने वाली टीम-*
1.प्र0नि0कृष्ण कुमार मिश्रा थाना पूराकलन्दर,अयोध्या
2.उ0नि0 मनोज कुमार प्रजापति थाना पूराकलन्दर , अयोध्या
3. का0 संजय कुमार यादव थाना पूराकलन्दर ,अयोध्या
4.कां0गिरीश चन्द्र प्रजापति थाना पूराकलन्दर जपनद अयोध्य़ा👇

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
