अन्नू हत्या कांड: हत्यारे को बचाने में जुटी पुलिस: भगवान दास झरिया

😊 Please Share This News 😊
|
अन्नू हत्या कांड: हत्यारे को बचाने में जुटी पुलिस: भगवान दास
झरिया । धर्मनगर के शत्रुघ्न रवानी की 18 वर्षीय पुत्री अनू कुमारी की हत्या दिनांक 5 .12दिस्बर 22 को डॉक्टर अभिजीत सिंह के द्वारा घरेलू कार्य करते हुए कर दी गई थी हत्या कर एंबुलेंस में रखकर जबरदस्ती उसकी मां से किसी पेपर पर जोर जबरदस्ती हस्ताक्षर करा कर मृत लड़की की लाश उसकी मां को सौंप दिया गया और डॉक्टर अभिजीत सिंह के द्वारा धमकी दी गई अगर तुम हल्ला गुल्ला करोगी तुम्हारा भी यही हसर होगा अगर तुम चुपचाप रहोगी तो ₹5000 हर महीना दिया जाएगा जिस वक्त उसको धमकी दी जा रही थी उस वक्त डॉक्टर के साथ 4.5 अपराधी प्रवृत्ति के लोग मौजूद थे इसके बावजूद लड़की की मां लीला देवी के द्वारा थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया लेकिन अभी तक अभियुक्त पर कोई कार्रवाई नहीं की गई बाध्य होकर झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कैंडल मार्च निकालकर थाना का विरोध प्रदर्शन किया गया साथी प्रशासन से मांग की गई जल्द से जल्द दोस्ती पर उचित कार्रवाई की जाए।
कैंडल मार्च में अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष राजू दास, कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भगवानदास, गणेश, मनोज कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी, लक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी, नीला देवी, संगीता देवी पिंकी देवी समेत कई लोग मौजूद थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
