इंडियन काउंसिल फॉर सोशल साइंस रिसर्च, नयी दिल्ली, के पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप 2022-23 से सम्मानित हुईं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की डॉ. अपर्णा सिंह*

😊 Please Share This News 😊
|
*इंडियन काउंसिल फॉर सोशल साइंस रिसर्च, नयी दिल्ली, के पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप 2022-23 से सम्मानित हुईं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की डॉ. अपर्णा सिंह*
रोहित सेठ
सादर सूचित करना है कि, वर्ष 2022-23 के सत्र में, इंडियन काउंसिल फॉर सोशल साइंस रिसर्च (आई. सी. यस. यस. आर), नयी दिल्ली की पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप (पी. डी. एफ.) के लिए डॉ. अपर्णा सिंह का चयन किया गया है, जो कि प्रबंध शास्त्र संस्थान (आई. एम.) बीएचयू की मैनेजमेंट विषय में वर्ष 2019 की पीएचडी धारक रही हैं, और एमजीकेवीपी तथा काहिविवि, वाराणसी की विजिटिंग फैकल्टी भी रही हैं।
डॉ. अपर्णा सिंह ने इस अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा में जनरल केटेगरी में 31वां स्थान, और मैनेजमेंट विषय में दूसरी रैंक प्राप्त कर एक नयी उपलब्धि हासिल की है। डॉ. अपर्णा सिंह ने इसी के साथ प्रबंध शास्त्र संस्थान, बीएचयू की प्रथम- सह-महिला पोस्ट-पीएचडी, पीडीएफ चयनित होने का गौरव भी प्राप्त किया है।
आप ‘सोशल उद्यमिता’ के क्षेत्र में प्रोफेसर पी. वी. राजीव जी के मार्गदर्शन में अब पोस्ट-डॉक्टरेट करेंगी। इससे पहले आपकी पीएचडी रणनीति प्रबंधन के क्षेत्र में रही। आपने प्रोफेसर उषा किरण राय जी के मार्गदर्शन में श्री विष्णु के दशावतारों पर वैदिक व पुराणिक दृष्टि से शोध किया, और दो-तीन पुस्तकें भी प्रकाशित की। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में आपने अपने कई शोधपत्र भी प्रकाशित किए हैं।
डॉ. अपर्णा सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वरीय अनुकंपा के साथ-साथ, अपने पिता स्वर्गीय सुरेश सिंह जी, और माता सुश्री कुसुम सिंह जी के आशीर्वाद, पति श्री गौरव कुमार सिंह जी के सहयोग, तथा समस्त ऋषिवंशी व रघुवंशी परिवार जनों ,अपने गुरूजनों, मित्रों, और शुभचिंतकों के प्रोत्साहन को भी दिया और सभी के प्रति अपना हार्दिक आभार प्रकट किया।
डॉ. अपर्णा सिंह सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में नवीनतम प्रविधियों की पक्षधर हैं, और एक ‘प्रैक्टिसिंग अकादेमिशियन’ के रूप में इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए तत्पर भी दिखती हैं।
सधन्यवाद!
भवदीय

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
