कॉलेज में निकला अजगर सांप छात्रों में मचा हड़कंप सिंदरी /धनबाद। बीआईटी सिंदरी इंजरिंग कॉलेज के कैंपस के अंदर स्थित भागा पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कालेज छात्रों ने खेलने के दौरान झाड़ियों में एक विशाल अजगर सांप देखा।

😊 Please Share This News 😊
|
कॉलेज में निकला अजगर सांप छात्रों में मचा हड़कंप
सिंदरी /धनबाद। बीआईटी सिंदरी इंजरिंग कॉलेज के कैंपस के अंदर स्थित भागा पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कालेज छात्रों ने खेलने के दौरान झाड़ियों में एक विशाल अजगर सांप देखा।
अजगर सांप को देखने के लिए छात्रों की भारी भीड़ लग गई। छात्रों ने किसी तरह अजगर पर काबू पाया। छात्रों द्वारा कहा गया कि कॉलेज निदेशक कॉलेज में सफाई का ध्यान नहीं देते हैं। कॉलेज में जगह-जगह जंगल झाड़ियां भरी हुई है। जिससे जंगली जानवरों का खतरा हर समय बना रहता है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं जैसे पानी, वाईफाई और बिजली की व्यवस्था चरमराई हुई है। छात्रों के कंप्लेन करने के बाद भी कॉलेज प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है। छात्रों ने घोर परिश्रम कर अजगर सांप को काबू में किया। उन्होंने कहा आई तो हमने सांप को देख लिया मगर अनदेखे में छात्र का सांप के ऊपर पैर पड़ जाता तो उसकी जान पर खतरा हो सकता था। छात्र द्वारा कहा गया कि यदि भागा पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल इस पर ध्यान नहीं देंगे तो वें बीआईटी निदेशक डॉ वीके सिंह को बोलने पर मजबूर हो जाएंगे।
छात्रों ने यह भी कहा अगर फिर भी हमारी बात अगर नहीं मानेंगे तो हम लोग कैंपस का अंदर है बहुत जल्द धरना प्रदर्शन करेंगे उसका जिम्मेवार कॉलेज के प्रिंसिपल साहब होंगे
छात्रों ने यह भी कहा हमने कितने बार प्रिंसिपल साहब को यह कंप्लेंट कर चुके हैं मगर फिर भी प्रिंसिपल साहब इस बात पर अनदेखा कर रही है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
