लोहा लक्कड़ के फेरी करने वाले को लोहा तस्करों ने पीटा भुक्तभोगी ने बलियापुर थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की लगाई है गुहार

😊 Please Share This News 😊
|
लोहा लक्कड़ के फेरी करने वाले को लोहा तस्करों ने पीटा
भुक्तभोगी ने बलियापुर थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की लगाई है गुहार
Baliapur : बलियापुर थाना के समीप रहने वाले कचरा, लोहा लक्कड़ का फेरी करने वाले हांसा उर्फ सपन स्वर्णकार की लोहा के अवैध कारोबारियों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है, उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना गुरुवार 8 दिसंबर की है. भुक्तभोगी का कहना है कि वे घर घर जाकर कचरा खरीदता है और उसे गोदाम में बेचता है. उसी से होने वाले आमदनी से उसका व परिवार का जीविका चलाता है. इसी क्रम में गत गुरुवार 8 दिसंबर को इकट्ठा किए गए लोहा लक्कड़ को ठेले पर लाद कर बलियापुर थाना क्षेत्र के सालपतड़ा स्थित उज्जवल ठाकुर के गोदाम ले जा रहा था. तभी दूधिया मोड़ के समीप आरिफ नामक लोहा तस्कर व उसके साथ अन्य दो युवक पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे. फिर वहां से मुझे और लोहा लक्कड़ लदे मेरे ठेले को बलियापुर मस्जिद टोला स्थित अपने गोदाम ले आए. और वहां पर भी मेरे साथ मारपीट की. मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा. इन लोगों का कहना था कि हम लोगों के गोदाम में माल ना देकर सालपतड़ा गोदाम में क्यों ले जा रहा है.
भुक्तभोगी ने इसकी लिखित शिकायत बलियापुर थाना में की है. थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि बलियापुर थाना क्षेत्र के मुकुंदा, सालपतड़ा समेत कई जगहों पर कचरा गोदाम के आड़ में लोहा तस्करी का काम किया जाता है. जानकारी के मुताबिक सालपतड़ा गोदाम का संचालक दूधिया के मुखिया उत्तम चौबे का भाई उज्जवल ठाकुर है, जबकि मुकुंदा गोदाम आरिफ का है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
