चोरी के मामले में जसीडीह पुलिस सिंदरी पहुंची और संदेह पर 4 को जसीडीह ले गई

😊 Please Share This News 😊
|
चोरी के मामले में जसीडीह पुलिस सिंदरी पहुंची और संदेह पर 4 को जसीडीह ले गई
सिंदरी/ धनबाद। देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुर्व में स्टेट बैंक के नजदीक पावर हाउस में विगत 1 दिसंबर को हुई ट्रांसफार्मर एवं केबुल की चोरी के मामले के संदेह के तौर पर जसीडीह पुलिस ने सिंदरी अंचल थाना क्षेत्र में छापा मारा ।जिसमें 4 लोगों को संदेह के तौर पर गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए जसीडीह थाना ले गई।
सूत्रों द्वारा बताया गया कि गुरुवार रात जसीडीह पुलिस बल गुप्त जानकारी पर सिंदरी पहुंची एवं सिंदरी पुलिस को जानकारी मे लेते हुए रात्रि छापा मारते हुए चोरी के मामले पर चार लोगों को गिरफ्तार कर जसीडीह थाना ले गई। जिसमें 3 लोग सिंदरी के और 1 बलियापुर का बताया गया। जिसमें सिंदरी के विजय शंकर उम्र 25 वर्ष पिता शिवनाथ राम दूसरा सौरभ मंडल उम्र 26 वर्ष पिता रंजीत मंडल, एवं तीसरा नवीन कुमार उम्र 25 वर्ष है एवं एक बलियापुर से जिसका नाम मौसिम उर्फ बादशाह अमझर का है। जसीडीह थाना में कांड संख्या 482/22 दिनांक 3/ 12/22 धारा 395 में केस दर्ज है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
