संतोष फिनलीज़ प्राइवेट लिमटेड के बैंक मित्र मोहम्मद शादाब ने सामाजिक सुरक्षा के नामांकन में मंडल स्तर पर प्रथम स्थान किया प्राप्त*

😊 Please Share This News 😊
|
*संतोष फिनलीज़ प्राइवेट लिमटेड के बैंक मित्र मोहम्मद शादाब ने सामाजिक सुरक्षा के नामांकन में मंडल स्तर पर प्रथम स्थान किया प्राप्त*
*मेहजर अब्बास*
*डिस्ट्रिक्ट हेड बाराबंकी*
*जोशी न्यूज़ उत्तर प्रदेश*
पंजाब नैशनल बैंक सर्किल ऑफिस लखनऊ के अन्तर्गत जैदपुर ब्रांच के अधीन मोहल्ला नानपजान केंद्र से संतोष फिनलीज़ प्राइवेट लिमटेड के बैंक मित्र मोहम्मद शादाब ने सामाजिक सुरक्षा के नामांकन में मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । शादाब के नाम की घोषणा से जैदपुर की जनता ने उन्हें खूब बधाई दी । मो शादाब से बात करने पर उन्होंने कहा समाज की सेवा ही मेरा प्रथम ध्येय है ये इनाम उसी का परिणाम है । वहीं दिव्या प्रकाश ने दूसरा एवं मो जुबेर पीएनबी शाखा हैदरगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसके लिए मंडल प्रमुख की उपस्तिथि में उन्हें कंपनी द्वारा सम्मानित किया गया ।शादाब के प्रथम आने पर जोशी न्यूज़ संवाददाता मेहज़र अब्बास मो क़ासिम फरजान खान लरेब अरबाज खान मो कलीम साकिब मियां सिदेवप्रकाश(ललित) युवा पत्रकार अबसर शाह ने घर जाकर मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
