सूचना भवन दुमका* *जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका*

😊 Please Share This News 😊
|
*सूचना भवन दुमका*
*जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका*
*===========================*
*दिनांक- 06 दिसंबर 2022*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1383*
*===========================*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत राजबॉध पंचायत के पहाड़ पर स्थित पहाड़िया गाँव अमलागड़िया, संथाल परगना महाविद्यालय, दुमका तथा सिद्धो-कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका में मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु एक विशेष कैम्प का आयोजन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया। इस कैम्प में वैसे छात्राओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रपत्र-6 भरकर पंजीकरण कराया गया, जिनकी जन्म तिथि 01 अक्टूबर 2005 के पूर्व है पहाड़िया गाँव अमलागड़िया से 04, संस्थाल परगना महाविद्यालय, दुमका से 52 तथा सिद्धो-कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका से कुल 14 प्रपत्र – 6 प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त संथाल परगना महाविद्यालय में 100 से अधिक छात्रों को प्रपत्र – 6 उपलब्ध कराया गया है और कल तक फार्म भर कर जमा करने के लिए कहा गया है, ताकि मतदाता सूची में भावी मतदाता के रूप में नाम दर्ज हो सके। आज के कैम्प में संथाल परगना महाविद्यालय के प्राचार्य,सिद्धो-कान्ह उच्च विद्यालय के निदेशक तथा अमलागड़िया में ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।
*==========================*
*#टीम पीआरडी (दुमका)*
दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
