बिरला ओपेन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल में मना स्थापना दिवस,हुआ प्रॉस्पेक्टस का लोकार्पण

😊 Please Share This News 😊
|
बिरला ओपेन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल में मना स्थापना दिवस,हुआ प्रॉस्पेक्टस का लोकार्पण
आज बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल पलानी में स्थापना दिवस मनाया गया।बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से सबों का मन मोह लिया।शुरुआत केजी के नौनिहालों ने इंग्लिश कविता पर थिरकते हुए समा को बांध दिया।इंग्लिश स्पीच अमित आनन्द और हिंदी स्पीच पल्लवी ने दिया।कक्षा 6 और 7 के बच्चों ने सामूहिक गान में भाग लिया।इस अवसर पर कुछ उत्कृष्ठ छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य रिपु दमन ऐवम सचिव अभिषेक कुमार ने सत्र 23-24 के लिए प्रॉस्पेक्टस का लोकार्पण किया। प्रॉस्पेक्टस 5 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा।प्राचार्य रिपु दमन ने बताया स्कूल में पढ़ाई उच्च स्तर की होती है और शिक्षक छात्र का अनुपात 1 :12 रखा गया है जिससे बच्चों की सर्वांगीण विकास हो सके और उच्च स्तर की शिक्षा बच्चों को मिल सके। इस अवसर पर प्राचार्य ने सबों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।अभिषेक कुमार ने सभी को बधाई दी।आज के समारोह को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिकच्छिकाओं योगदान सराहनीय रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
