प्रदूषण से अपंगता में बढोत्तरी: डां. मनोज सिंह

😊 Please Share This News 😊
|
प्रदूषण से अपंगता में बढोत्तरी: डां. मनोज सिंह
झरिया।राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर शुक्रवार 2 दिसंबर को झरिया के के.सी गर्ल्स हाई स्कूल प्रांगण मे प्रदूषण नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्राओं को प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूक रहने की बात बताई गई। छात्राओं ने प्रदूषण से हो रहे नुकसान व उससे बचने के उपाय समेत कई विषयों को जाना। लाइफ संस्था के सचिव सह फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण,जल प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण का प्रभाव गर्भ मे पल रहे बच्चों पर पड़ रहा है । जिसके करण बच्चे सेरेब्रल पाल्सी, मुकबधिर एवं मानसिक दिव्यांगता से ग्रसित हो रहे हैं । झरिया मे हो रहे प्रदूषण के लिए कोयला कंपनी ही जिमेवार है और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मृत प्राय है।युथ कांसेप्ट के संयोजक अख़लाक़ अहमद ने कहा कि जल-प्रदूषण, वायु-प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, प्रदूषण के प्रमुख कारक है। मानव निर्मित औद्योगिक गतिविधियों, रसायनों के प्रयोग, खनिज तेल का उपयोग एवं प्राकृतिक संसाधनों के
दोहन के कारण प्रदूषण पैदा होता है । उन्होंने कहा कि झरिआ मे प्रदूषण का आतंक है । इससे लड़ने के लिए खुद आगे अना होगा , प्रदूषण से लोगों की पांच वर्ष कम हो रही है इसका जिमेवार कौन । डॉ मनोज ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण हेतु हमें जीवनशैली मे सुधार लाना होगा एवं अधिक पेड़ लगाना होगा ।
इस दौरान मुख्य रूप से ललिता कुमारी ( प्रभारी प्रधान अध्यापक ) , मंजू रानी, सुरेश कुमार, राजेश कुमार , गायत्री महतो ,अभिमन्यु कुमार ,परमिला कुमारी समेत कई शिक्षकगण मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
