पूर्व चेम्बर अध्यक्ष मणिशंकर केसरी को पुण्य तिथि मनाया गया

😊 Please Share This News 😊
|
पूर्व चेम्बर अध्यक्ष मणिशंकर केसरी को पुण्य तिथि मनाया गया
झरिया । झरिया केसरवानी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवम फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष स्व. मणिशंकर केशरी जी की आज *पुण्य तिथि* पर उनके परिवार के सदस्यों द्वारा आज बस्तकोला स्थित *जीवन* विद्यालय में मूक बधीर एवम अनाथ बच्चों के बीच फल एवम भोजन का वितरण किया गया । विद्यालय परिवार की ओर से स्व.केशरी जी की पुण्य तिथि पर विशेष बच्चों के लिए भोजन के प्रबंध पर आभार प्रगट किए एवम स्व केशरी के परिवारों वालों के तरफ से विद्यालय परिवार को जहां मूक बधीर एवम अनाथ बच्चों के परवरिश के हर संभव मदद का आश्वासन दिए । मौके पर स्व केशरी के पुत्र नवीन केशरी,प्रवीण केशरी, उनके सभी पौत्र , झरिया चैंबर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष श्री अमित साहू दीपू एवम झरिया केसरवानी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री बिनोद केशरी जी उपस्थित थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
