अपराधियों के सहारे बनिहीर में चलता अवैध लोहा गोदाम, संचालक के साथ खाकी, खादी का मधुर सबंध झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर में अपराधियों के सहारे संचालित है अवैध लोहा गोदाम। हथियार के बल पर

😊 Please Share This News 😊
|
अपराधियों के सहारे बनिहीर में चलता अवैध लोहा गोदाम,
संचालक के साथ खाकी, खादी का मधुर सबंध
झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर में अपराधियों के सहारे संचालित है अवैध लोहा गोदाम। हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बनाकर तांबा, पीतल सहित लौह सामग्री लूटकर अपराधियों द्वारा गोदाम में पहुचाया जाता है। जिसके एवज में संचालक द्वारा बंधी बधाई रकम दिया जाता है। बताते है कि झरिया थाना, बोर्रागढ ओपी, लोदना ओपी, घनुडीह, भौरा , जोडापोखर थाना क्षेत्र में संचालक का गहरी पैठ है। जिकारण कोलियरियों में लोहा चोरों का तांडव चरम पर पहुंच गया है। गत दिनों सशस्त्र अपराधियों ने राजापुर गोदाम में सेंधमारी कर 5 लाख की लोह सामग्री और कीमती पार्ट्स लूट लिया हॆ।
बताया जाता है कि रात मे 30 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आ धमके।
राजापुर तेल गोदाम से 1 लाख का समान लूट:
राजापुर परियोजना के तेल गोदाम में भी शुक्रवार को दिनहाड़े लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर एक बैटरी और क्रेन का कीमती पार्ट्स लूट ली। जिसके बाद भयभीत कर्मी तेल गोदाम के अंदर से ताला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। इंचार्ज भरत गोराई का कहना है कि 15 की संख्या में लुटेरों आकर जबरन ग्रील खींचकर अंदर प्रवेश कर गए। अंदर आते ही लुटेरों ने रड तानते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद क्रेन के कीमती पार्ट्स और एक बैटरी लूट कर चलते बने। लूटे गए सामान की कीमत लगभग एक लाख बताई गयी ।
बोर्रागढ में किया था कर्मियों कोलहुलूहान:
बोर्रागढ ओपी के समीप कोलियरी में लूटेरो ने कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना कारण अंजाम दी। कर्मियों द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दी। अपराधियों के हमला से घायल कर्मियों ने क ई दिनों तक इलाज रत रहे। पुलिस कुछ दिनों में ही लूट में शामिल आधा दर्जन लुटेर, प्रयोग किया गया वाहन, गैस कट्टर आदि समान जब्त किया । लेकिन आज तकलूट का समान किस गोदाम में पहुचाया जाता रहा इसका खुलासा नहीं हो सका।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
