झरिया: जोड़ापोखर थाना जामाडोबा चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया का सड़क किनारे लगा ATM मशीन का कैश बॉक्स को अपराधियों ने चोरी किया है । बताते हैं कि मशीन

😊 Please Share This News 😊
|
झरिया: जोड़ापोखर थाना जामाडोबा चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया का सड़क किनारे लगा ATM मशीन का कैश बॉक्स को अपराधियों ने चोरी किया है । बताते हैं कि मशीन में शनिवार को EPS कंपनी द्वारा साढ़े 10 लाख रुपये डाला गया था दो दिनों में एटीएम से कंज्यूमर कितना पैसा का निकासी कर लिया है इसका मूल्यांकन करने के बाद चोरी गया पैसा का सही जानकारी प्राप्त हो सकता है। पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दल बल के बाद पहुचे और एटीएम मशीन का जायजा लिया । स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन से कैश बॉक्स चोरी होने की खबर बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को संध्या में दिया उसके बाद बैंक प्रबंधक द्वारा एटीएम मशीन में पैसा डालने वाले एजेंसी EPS के अधिकारी को दिया है। एटीएम मशीन सामने खड़ा दिख रहा है जबकि मशीन के पीछे से कैश बॉक्स चोरी किया जा चुका है। चोरी गया रुपया का सही जानकारी प्राप्त नही हुआ है।
ज्ञात हो कि जामाडोबा बाजार सहित डुमरी दो नम्बर मोर्ड तक आधा दर्जन एटीएम मशीन विभिन्न कंपनियों का लगा हुआ है। इस संबंध में जोरापोखर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
