झरिया में जाम से लाखों की आबादी की सांसत में, अवैध स्टैंड से लाखों की वसुली

😊 Please Share This News 😊
|
झरिया में जाम से लाखों की आबादी की सांसत में, अवैध स्टैंड से लाखों की वसुली
झरिया: झरिया शहर में रोजना लगने वाले जाम की समस्या का पुलिस-प्रशासन के पास समाधान नहीं है। आए दिन लगने वाले जाम से आम लोग व दुकानदार भी परेशान हैं, शादी-विवाह और त्याहरों के सीजन में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। शहर में जाम से निजात दिलाने की मांग लोगों ने उठाई है। उन्होंने कहा है कि जाम लगने की वजह झरिया शहर में अतिक्रमण के साथ झरिया बलियापुर स्टैंड और बाटा मोड़, चार नबंर मोड में अवैध पार्किंग है। जिसके कारण वाहनों से शहर में अक्सर जाम की समस्या होती है। अवैध पार्किंग से आमजन परेशान हो रहे वंही अवैध पार्किंग संचालक दबंग मालामाल हो रहे हैं। आखिर क्या वजह है कि जिला प्रसासन कार्यवाई नही करती हैं।
चार नवंबर मोड़ पर हजारों की वसुली:
झरिया चार नंबर मोड़ पे अवैध ऑटो स्टैंड बना हर रोज हजारों रुपये ला वसुली किया जा रहा है। जिससे
जाम लगने से आमजनों के साथ साथ मरीजों को भी परेशानी होती हैं, बता दे कि चार नंबर मोड़ से कुछ ही दूरी पे मातृ सदन अस्पताल हैं, समय पर अस्पताल नही पहुँचने से मरीजों का जान भी जा चुका हैं, इसके बाद भी प्रसासन की कुंभकरिणी नींद से नही जागा हैं। बता दे कि विगत दिनों जाम में एंबुलेंस फसने से मरीज की मौत हो गई थी। मरीज की मौत के बाद भी प्रसासन ने कोई ठोस कदम नही उठाया।
झरिया में नहीं है ट्रैफिक पुलिस:
लोगों ने प्रशासन से शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। लोगों ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम का बड़ा संकट है। हर दिन लोग ट्रैफिक जाम से जूझते रहते हैं मगर जाम से निजात दिलाने की दिशा में पुलिस व प्रशासन के पास कोई रणनीति नहीं दिख रही। नतीजा जाम से लोग परेशान रहते है। कई बार तो एंबुलेसं तक जाम में फंस जाती हैं। शहर में शाम तक ट्रैफिक जाम की समस्या बनी थी। लोगों का कहना है कि चौराहे पर नहीं दिखे पुलिस जवान । नतीजा लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर ओवरटेक कर आराम से आगे निकल जाते हैं। इस कारण हर दिन वनवे व अवैध पार्किंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कहते हैं कि यहां की जन प्रतिनिधि व प्रशासन व पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशबीन बने हुए है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
