
😊 Please Share This News 😊
|
अलकडीहा | धनबाद जिला के बलियापुर अलकडीहा ओपी के पहाड़ी गोड़ा के पास रेलवे लाइन से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित शिव मंदिर में हुआ भू- धसान। अलकडीहा और साउथ तीसरा जाने वाली बीच सड़क दरार भी पड़ गया है। शिव मंदिर लगभग एक फीट नीचे धँस गया। किसी के हताहत होने की फिलहाल सूचना नहीं है। कुछ दिनों पूर्व ही मंदिर के समीप के जंगलों में अवैध माईनस की सूचना पर बलियापुर अंचल अधिकारी ने छापा मारा था, जिसमें लगभग 300 टन अवैध कोयला और कई अवैध माईनस का अंचल अधिकारी ने खुलासा भी किया था। उस वक्त अलकडीहा ओपी प्रभारी ने अवैध माईन्स और कारोबार में अपनी अनभिज्ञता दर्शायी थी, पर भूधसान ने सारी अवैध कार्य की कली खोल दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
