प्रतिबंध के बावजूद सिंदरी में फल-फूल रहा है लॉटरी का कारोबार

😊 Please Share This News 😊
|
प्रतिबंध के बावजूद सिंदरी में फल-फूल रहा है लॉटरी का कारोबार
सिंदरी /धनबाद। हालांकि झारखंड में लॉटरी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है फिर भी सिंदरी में फर्जी लॉटरी का धंधा जोरों से चल रहा है। लॉटरी बेचने वाले अवैध कारोबारी भोले वाले मजदूरों को प्रलोभन देकर लाखों का धंधा कर रहे हैं। दिन भर की मेहनत की कमाई को लॉटरी के टिकट खरीदने में लगा देते हैं। लखपति एवं करोड़पति बनने के लालच में उनका घर बर्बाद होते चला जाता है। रोजमर्रा की जरूरत का सामान या घर में चिकित्सा के लिए दवाइयां भी नहीं ले पाते हैं और इसकी पूर्ति करने के लिए वे कर्जदार होते चले जाते हैं। प्रलोभन से ठगी का शिकार हो रहे हैं। खासकर टेंपू चालक, फुटपाथ दुकानदार, मजदूर आदि इन कारोबारियों के जाल में आसानी से फंस जाते हैं।
लॉटरी माफिया नागालैंड स्टेट एंव डुप्लीकेट लॉटरी छपाकर बेरोजगार लोगों के हाथों से बेचने का काम करवा रहे हैं। हालांकि पुलिस भी अवैध लॉटरी रोकने का प्रयास कर रही है। शहर के विभिन्न चौराहों शहरपुरा मार्केट ,चेक पोस्ट , रोहडावन पोस्ट ऑफिस के पास लॉटरी खरीदते- बेचतेआसानी से देखे जा सकते हैं।
सिन्दरी थाना के एक सौ मीटर की दूरी पर रोडाबाध पोस्ट ऑफिस के पास, मिलन चौक शहरपुरा मार्केट, में घडडले से बिक रहा है ।बताया जाता है कि यह अवैध लॉटरी चिलियामा बंगाल के उज्जवल चक्रवर्ती के द्वारा आपूर्ति दिया गया अवैध लॉटरी उपेन्द्र प्रमोद ,साबु एवं जलाल बेच रहे हैं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
