धीरेन्द्र महिला पी.जी. कालेज में एक दिवसीय *(आइडिया सूत्र)* नामक कार्यशाला का आयोजन संपन्न ।। रोहित सेठ

😊 Please Share This News 😊
|
धीरेन्द्र महिला पी.जी. कालेज में एक दिवसीय *(आइडिया सूत्र)* नामक कार्यशाला का आयोजन संपन्न ।।
रोहित सेठ
बताते चलें कि आज वाराणसी के कर्माजीतपुर क्षेत्र स्थित धीरेन्द्र महिला पी.जी. कालेज में एक दिवसीय वर्कशॉप कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शशिकांत गवली, (डायरेक्टर मंथन विजुअल आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ महाराष्ट्र ) व मुख्य अथिति डॉ मनीष अरोड़ा, (प्रोफेसर विजुअल आर्ट बी. एच. यू. वाराणसी ) उपस्थित रहे । उक्त अवसर पर (श्रीमती नलिनी मिश्रा, (प्रिंसिपल धीरेन्द्र महिला पी.जी. कालेज) श्रीमती दीपिका यादव, (अध्यपिका धीरेन्द्र महिला पी.जी. कालेज) एवं कार्यक्रम के संचालन मिस्टर अनूप शुक्ला, (मंथन विजुअल आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ वाराणसी) द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में शशिकांत गवली ने छात्राओं को बताया की जो लोग आर्ट से जुड़े है उनके लिए हमारी संस्था शिक्षा के साथ-साथ रोजगार से भी जोड़ती है और सभी छात्राओं को आश्वासन दिलाती है की आर्ट के क्षेत्र में उनकी जॉब सुनिश्चित है | उन्होंने ने ये भी बतया की फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटमेंट जैसे कई छेत्रो में काम बहुत आसानी से मिलती है हमारी संस्था के माध्यम से और इस कोर्स का स्कोप बहुत ही अच्छे पैमाने पे है जो आज महारष्ट्र, वाराणसी, बगलोर ,दिल्ली और भी कई शहरो में है और इसकी सैलरी पैकेज 3 लाख रुपये महीना तक होता है ।
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं की उपस्थिति रही ।।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
