सिंदरी 13 नवंबर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सिंदरी शाखा का प्रथम सम्मेलन अस्मित मंच, सुजाता नगर रंगामाटी, सिंदरी में शोषण के खिलाफ संघर्ष करने के फैसले साथ संपन्न हुई।

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी 13 नवंबर,
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सिंदरी शाखा का प्रथम सम्मेलन अस्मित मंच, सुजाता नगर रंगामाटी, सिंदरी में शोषण के खिलाफ संघर्ष करने के फैसले साथ संपन्न हुई।
सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष उपासी महताइन ने संगठन का झंडा फहराया। शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया।
नंदिनी शर्मा ने शोक प्रस्ताव पेश किया। सम्मेलन का स्वागत अस्मित न्याय मंच सिंदरी के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, किसान सभा के सुबल मल्लिक, ज्ञान विज्ञान समिति के हेमंत जयसवाल ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ज्ञान विज्ञान समिति की नेत्री शर्मिष्ठा सेनगुप्ता ने कहा कि महिलाओं का शोषण हर क्षेत्र में लगातार होता जा रहा है, इसलिए महिलाओं को संगठित होकर शोषण के खिलाफ आंदोलन करना होगा।
सम्मेलन में डीनोबीली स्कूल सिंदरी के छात्र अस्मित अकाश की रहस्यमय मौत के जिम्मेवार दोषियों को गिरफ्तारी के लिए आंदोलन, सिंदरी में बिजली, पानी, सड़क के लिए आंदोलन, महिलाएं एवं बच्चों के शोषण के खिलाफ आंदोलन का प्रस्ताव पास किया गया।
सम्मेलन के अंत में जिला संयुक्त सचिव व पर्यवेक्षक रीना पासवान ने पंद्रह सदस्यीय नई सिंदरी नगर कमिटी के घोषणा की, जिनमें रानी मिश्रा अध्यक्ष, नंदिनी शर्मा व बबली पिंटू उपाध्यक्ष, मिठू दास सचिव, रंजू प्रसाद व सविता देवी संयुक्त सचिव, बासुमती स्वैंन कोषाध्यक्ष तथा सीमा मिश्रा, मंजू कुजूर, कमला देवी, लवली कुमारी, रिंकू देवी कार्यकारिणी सदस्य तथा तीन स्थान रिक्त रखा गया है। सम्मेलन के अंत में हम होंगे कामयाब गीत के साथ सम्मेलन की समाप्ति हुई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
